कल दो सनसनीखेज वीडियो सुर्खियों में रहे। पहले वीडियो में ओवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान हिंदुओ को खुली चुनौती देते दिखाई दे रहे थे। पठान ने कहा हम 15 करोड़ है लेकिन 100 करोड़ पर भारी है। और दूसरे वीडियो में एक लड़की ने ओवेसी के मंच से, उनकी मौजूदगी में खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। ओवेसी और उनके जैसे नेताओं को पाकिस्तान परस्त क्यों कहा जाता है ये कल के दोनों वीडियो देखकर पूरा देश समझ गया।पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाली लड़की का एक वीडियो और सोशल मीडिया में चल रहा है जिसमे वो कह रही है कि इस मुहिम का वो सिर्फ एक चेहरा भर हैं। बाकी विरोध प्रदर्शनों के लिए एक बड़ी गैंग उसके पीछे है। लड़की ने स्पष्ट तौर पर बताया कि एक बहुत बड़ा छात्र समूह इन प्रदर्शनों के पीछे है। उसके मां-बाप और अन्य प्रदर्शनकारी उसे समझाते है कि मंच से क्या बोलना चाहिए और क्या नही..
#AmulyaLeona #ProPakistanSlogan #FreedomPark #AntiCAAProtest #Bengaluru